इस हफ्ते 34 हजारी हो सकता है सैंसेक्स, निफ्टी के भी रिकार्ड बनाने की संभावना

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 12:22 PM (IST)

मुंबईः गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के नतीजे केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के पक्ष में रहने से उत्साहित निवेशकों की मजबूत धारणा के बल पर बीते सप्ताह नये शिखर को छूने के बाद आने वाले सप्ताह में सेंसेक्स के पहली बार 34 हजारी होने और निफ्टी 10,500 अंक के पार निकलने की पूरी संभावना है।

इस साल अब तक सेंसेक्स 27 प्रतिशत से ज्यादा चढ़ चुका है। पिछले साल के अंत में यह 26,626.46 अंक पर बंद हुआ था। इस प्रकार इसमें 7,300 अंक से अधिक की बढ़त दर्ज की जा चुकी है।  गत सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1.42 प्रतिशत यानी 477.33 अंक की मजबूती के साथ 33,940.30 अंक के अब तक के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 1.54 प्रतिशत यानी 159.75 अंक की साप्ताहिक बढ़त में 10,493 अंक पर बंद हुआ।

मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने जबरदस्त विश्वास दिखाया। बीएसई का मिडकैप 3.52 प्रतिशत और स्मॉलकैप 4.51 प्रतिशत की तेजी में रहा।  आने वाले सप्ताह में क्रिसमस के अवकाश के कारण सोमवार को बाजार बंद रहेगा। नव वर्ष के मद्देनजर शेष चार दिन भी कारोबार की मात्रा कम रहने की उम्मीद है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News