वैष्णो देवी में आतंकी हमले को लेकर अभ्यास

punjabkesari.in Friday, Sep 30, 2016 - 05:55 PM (IST)

 जम्मू: नियंत्रण रेखा के पार भारत के लक्षित हमलों के बाद जारी किए गए हाई अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस और दूसरी एजेंसियों ने माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा में किसी तरह के आतंकी हमले की स्थिति को लेकर एक अभ्यास किया।  हर साल देश भर से एक करोड़ से अधिक श्रद्धालु जम्मू क्षेत्र के त्रिकूट पर्वत पर स्थित इस मंदिर में दर्शन के लिए आते हैंं। रेयासी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुजीत कुमार ने कहा, ‘‘कटरा की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आज दो अभ्यास किए गए।’’ 

आतंकी हमले से जुड़ा था अभ्यास 
 इनमें से एक अभ्यास आतंकी हमले से जुड़ा था और वह कटरा पुलिस थाना में एवं बस स्टंैड पर किया गया। जबकि दूसरा आपदा प्रबंधन से संबंधित था और बस स्टैंड के पास किया गया।  अभ्यासों का उद्देश्य आतंकी हमले के दौरान किए जाने वाले उपायों को लेकर जागरूकता फैलाना और आपात स्थिति में समन्वय बढ़ाना था।  

कई टीमों ने लिया इस अभ्यास में हिस्सा
पुलिस के अलावा सेना, माता वैष्णो देवी मंदिर बोर्ड, दमकल विभाग, आपदा प्रबंधन विभाग की टीमों एवं चिकित्सा कर्मियों ने अम्यास में हिस्सा लिया।  एसएसपी ने कहा, ‘‘सभी एजेंसियों ने अम्यास से बहुत सारे सबक सीखे और कटरा में सुरक्षा या किसी भी तरह के खतरे से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने को लेकर अपना समन्वय बढ़ाया।’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News