जम्मू कश्मीर में सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं है

punjabkesari.in Tuesday, Dec 01, 2015 - 03:55 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नैशनल कान्फ्रेंस के प्रधान उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जम्मू कश्मीर में सांप्रदयिकता के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने क हा कि देश में असहिष्णुता और सांप्रदायिक टकराव ने ने हताशा और बेचैनी की स्थिति पैदा कर दी है, जिसके परिणाम अच्छे नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में तो वैसे ही राजनीतिक अशांति है। उन्होंने इसके लिए भाजपा और पीडीपी की गठबंधन सरकार को जिम्मेदार ठहराया।


जम्मू के बनिहाल कस्बे में लोगों को संबोधित करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा कि गइबंधन सरकार ने राजनीतिक मुद्दों को गंभीरता से लेने की वजाय, उन्हें दरकिनार किया है और शांति व स्थिरता की तरफ भी वो कोई काम नहीं कर रही है। देश में बढ़ती असष्णिुता पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि दादरी और उधमपुर में जो हुआ वो देश क ी धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा है।

उन्होंने कहा कि जम्मू क श्मीर में सांप्रदायिकता के लिए कोई जगह नहीं है और न ही किसी को इस बात की अनुमति दी जाएगी कि वो राज्य के तीनो प्रांतों में ऐसा कोई विष घोल सके।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News