आतंकियों की मौत से गुस्साए युवकों ने सीआरपीएफ की गाड़ी फूंकी

punjabkesari.in Thursday, Apr 07, 2016 - 11:46 AM (IST)

जम्मू कश्मीर: वीरवार सुबह शोपियां में दो हिज्ब आतंकियों के मरने का गुस्सा युवाओं ने सुरक्षाबलों पर निकाला। पुलवामा और शोपियां में जगह-जगह बंद और विरोध प्रदर्शन किए गए।

वहीं गुस्साई भीड़ ने पुलवामा में सुरक्षाबलों की एक गाड़ी भी फूंक दी। पुलवामा चौक में गाड़ी नम्बर जेके 13बी 2429 लगी हुई थी, जिसे भीड़ ने आग के हवाले कर दिया। वहीं भारत विरोधी और आजादी समर्थक नारे भी लगाए गए। सुरक्षाबलों ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस के गोले भी दागे। मारे गए दोनों आतंकी हिज्ब के टाप के कमांडर हैं।

उनकी पहचान नसीर अहमद पंडित निवासी करीमाबाद और वसीम अहमद मल्ला उर्फ रिजवान निवासी फलीपोरा के रूप में हुई है। दोनों बुरहान वानी के ग्रुप के हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News