नहीं सुधरा PAK, सीजफायर उल्लंघन के बाद भारतीय उप उच्चायुक्त काे किया तलब

punjabkesari.in Tuesday, Oct 25, 2016 - 02:22 PM (IST)

जम्मू: पाकिस्तान की ओर से जम्मू-कश्मीर में लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है। अब जम्मू-कश्मीर में राजौरी के नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान ने फिर सीजफायर का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाली कहावत सच करते हुए सीजफायर उल्लंघन के बाद पाकिस्तान ने फायरिंग में नागरिकों की मौत के मामले पर भारतीय उप उच्चायुक्त जेपी सिंह को समन भेजकर इस मामले में तलब किया गया है।

इससे पहले भी गत सप्ताह पाकिस्तान ने नौशेरा सैक्टर में फायरिंग की थी। यह फायरिंग देर रात 1.30 बजे तक चली थी। फिलहाल फायरिंग में किसी भी तरह के नुकसान की सूचना नहीं मिली है। बता दें कि भारत द्धारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की तरफ से सीजफायर उल्लंघन लगातार जारी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News