भूकंप के झटकों से कांप उठा जम्मू क श्मीर, रियासी का ऐतिहासिक किला क्षतिग्रस्त (देखिए तस्वीरें)

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2015 - 04:29 PM (IST)

जम्मू कश्मीर: भूकंप के तेज झटकों ने पूरे जम्मू कश्मीर को हिला दिया।  भकूंप की तिव्रत यूएस जियोलाजिकल विभाग ने 7.7  रेक्टर स्केल पर मापी है। लोगों में भूचाल को लेकर इतना डर देखा गया कि आनन-फानन में अपनी जान बचाने के लिए हर कोई घर से बाहर निकल आया। जो जिस हालत में था उसी हालत में सड़क पर पहुंच गया। जोरदार झटकों के आगमन से लोगों में काफी दहशत बनी हुई है।

वर्ष 2005 में भी जम्मू कश्मीर में भूचाल ने काफी तबाही मचाई थी। उस दौरान कश्मीर में 32 हजार इमारतों को नुकसान पहुंचा था। जम्मू कश्मीर में आए भूचाल के दौरान साढ़े तेरह सौ लोग मारे गए थे जबकि हजारों घायल हो गए थे। मेंढर, भद्रवाह, कठुआ, जम्मू, उधमपुर समेत पूरे संभाग और क श्मीर में भी भूचाल के तेज झटकों ने लोगों को फिर से वर्ष 2005 की यादें ताजा करा दी। वहीं भूचाल आने के साथ बीएसएनएल की सेवाएं भी बाधित हो गईं।

  मिली जानकारी के अनुसार रियासी का ऐतिहासिक किले की एक दीवार भी ढह गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News