जम्मू कश्मीर: डॉक्टरों की लापरवाही से नवजात शिशु की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2015 - 09:49 PM (IST)

श्रीनगर : उतर कश्मीर में बारामुला जिला के सोपोर कस्बे के उप जिला अस्पताल में ड़ॉक्टरों की कथित लापरवाही से नवजात शिशु की मौत के बाद लोगों ने प्रदर्शन किया। परिजनों ने ड़ॉक्टरों और स्टाफ की लापरवाही के कारण उनके शिशु की मौत का आरोप लगाया।
उन्होने कहा कि मरीज का गत रात ऑपरेशन किया गया और उसने एक शिशु को जन्म दिया।

इस दौरान अस्पताल में शिशु की मौत के तुरन्त बाद परिजनों और उनके रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि नवजात शिशु की मौत चिकित्सा लापरवाही से हो गई और उन्होने आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि डॉक्टरों की ओर से लापरवाही से शिशु की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने कहा कि अस्पताल में दवाईयों और पानी की कोई सुविधा नही है। डॉक्टर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद नही रहते है। डॉक्टर मरीजों के साथ अमानवीय व्यवहार करते हैं।
इस बीच बी.एम.ओ. सोपोर से संपर्क करने की कोशिश की गई लेकिन वह मौजूद नही थे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News