अनंतनाग को छोड़कर कश्मीर से कर्फ्यू हटाया गया, संघर्ष के दौरान व्यक्ति की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2016 - 11:13 PM (IST)

श्रीनगर: अनंतनाग शहर को छोड़कर पूरी घाटी से आज कर्फ्यू हटा लिए जाने के बाद कुछ इलाकों में फिर से विरोध प्रदर्शन हुआ और इस दौरान संघर्ष में एक सड़क दुर्घटना में 61 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई और सुरक्षा बलों की कार्रवाई में 14 लोग घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शहर के ईदगाह क्षेत्र में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच के संघर्ष में घिर जाने के बाद, राजौरी कदल के एक निवासी, मुश्ताक अहमद अपनी स्कूटी पर से नियंत्रण खो बैठे उन्होंने बताया कि स्कूटी पर से गिरने के बाद सेवानिवृत्त सरकारी कर्मचारी के सिर में चोट लग गई। 
 
उन्हें एसकेआईएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बाद में उनकी मौत हो गई। शहर में हाल ही में सुरक्षा बलों की कार्रवाई में नागरिकों के मारे जाने के विरोध में लोगों ने जहांगीर चौक, बटमालू, गोजवारा और ईदगाह में रैलियां निकाली। अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों ने रैली को रोकने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े जिसमें आठ लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शहर के सिविल लाइंस क्षेत्रों में चानापोरा और नातीपोरा में पथराव की घटना भी हुई लेकिन इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News