जॉर्ज फ्लॉयड हत्याः व्हाइट हाउस सलाहकार की टिप्पणी पर भड़का जिम्बाब्वे, अमेरिकी दूत किया तलब

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 01:44 PM (IST)

हरारे: व्हाइट हाउस के एक अधिकारी की टिप्पणी पर भड़के जिम्बाब्वे ने  अमेरिकी राजदूत को तलब किया है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी जिम्बाब्वे को “विदेशी शत्रु’’ बताने संबंधी टिप्पणी की थी जिसको लेकर हरारे में अमेरिका के राजदूत को सम्मन भेजा गया  है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने कहा था कि जिम्बाब्वे उन “विदेशी शत्रुओं” में से एक है जिसे जॉर्ज फ्लॉयड की मौत को लेकर अमेरिका में अशांति भड़काने की कोशिश के लिए जवाबी कार्रवाई का सामना करना होगा।

PunjabKesari

जिम्बाब्वे में अमेरिका के राजदूत, ब्रायन निकोलस ने अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओब्रायन की रविवार को टिप्पणी को लेकर जिम्बाब्वे के विदेश मंत्री से मुलाकात की थी। एबीसी के “दिस वीक” कार्यक्रम पर एक साक्षात्कार में, ओब्रायन ने बिना किसी साक्ष्य के हवाले देते हुए कहा कि जिम्बाब्वे चीन और रूस समेत उन “विदेशी शत्रुओं” में से एक है जो अमेरिका में हो रहे प्रदर्शनों का लाभ उठा रहे हैं ताकि “विरोध पैदा किया जा सके और हमारे लोकतंत्र को क्षतिग्रस्त किया जा सके।’’ओब्रायन ने कहा, “इसलिए जवाबी कार्रवाई होगी और यह उसी अनुपात में होगी लेकिन यह ऐसा नहीं है जिससे हमारे शत्रु आसानी से निकल जाएंगे।”

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News