जेलेंस्की का रूस को बड़ा प्रस्ताव: 30 दिन हमले बंद करो, जरा नागरिकों को सांस लेने दो
punjabkesari.in Monday, Apr 21, 2025 - 05:33 PM (IST)

International Desk: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने रूस से अपील की है कि वह आम नागरिकों और उनके बुनियादी ढांचे पर होने वाले हवाई हमले 30 दिनों के लिए पूरी तरह रोक दे। यह प्रस्ताव उन्होंने ईस्टर के मौके पर घोषित सीमित युद्धविराम के संदर्भ में रखा, जिसमें रूसी सेना ने ज़मीन पर हमला जारी रखा लेकिन हवाई हमलों से दूरी बनाए रखी। जेलेंस्की ने रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा ,"आज एक भी एयरस्ट्राइक की चेतावनी नहीं थी। इसका मतलब है कि यह ऐसा युद्धविराम प्रारूप है जिसे लागू किया जा सकता है। हम रूस को प्रस्ताव देते हैं कि कम से कम 30 दिनों तक आम नागरिकों पर किसी भी लंबी दूरी के मिसाइल या ड्रोन हमले न किए जाएं।"
उन्होंने कहा कि ईस्टर के दिन ही रूसी सेना ने 2,000 बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया, 67 जमीनी हमले किए, 1,355 बार गोलाबारी की और 673 बार ड्रोन इस्तेमाल किए लेकिन हवाई हमला नहीं हुआ।वहीं, रूसी विदेश मंत्रालय ने दावा किया कि कीव ने ईस्टर युद्धविराम के दौरान 900 क्वाडकॉप्टर और 48 बड़े ड्रोन लॉन्च किए। यूक्रेनी सैनिकों ने रूसी ठिकानों पर 444 बार मोर्टार और हथियारों से हमले किए। रूस ने राष्ट्रपति पुतिन के निर्देश पर 30 घंटे का ईस्टर युद्धविराम घोषित किया था, जो कि 2022 में युद्ध शुरू होने के बाद दूसरा ऐसा प्रयास था। पहला युद्धविराम जनवरी 2023 में ऑर्थोडॉक्स क्रिसमस पर किया गया था, लेकिन वह भी असफल रहा। "अगर रूस इस 30 दिन के शांति प्रस्ताव को ठुकराता है, तो यह साफ संकेत होगा कि वह युद्ध जारी रखने और निर्दोष लोगों की जान जोखिम में डालने की मंशा रखता है।"