जेलेंस्की की चेतावनीः जंग को लेकर अमेरिका-रूस वार्ता से यूक्रेन को बाहर रखना होगा ‘‘बेहद खतरनाक''
punjabkesari.in Sunday, Feb 02, 2025 - 12:31 PM (IST)
International Desk: यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) ने शनिवार को कहा कि संघर्ष को लेकर अमेरिका और रूस के बीच वार्ता (US Russia talks) से यूक्रेन को बाहर रखना ‘‘बेहद हानिकारक और खतरनाक'' होगा। जेलेंस्की ने साथ ही संघर्ष विराम की योजना तैयार करने के लिए कीव तथा वाशिंगटन के बीच और बातचीत की मांग की। जेलेंस्की ने कहा कि रूस संघर्ष विराम वार्ता में शामिल नहीं होना चाहता या किसी भी तरह की राहत देने पर चर्चा नहीं करना चाहता।
ये भी पढ़ेंः- ट्रंप ने शुरू की ट्रेड वार ! आर्थिक आपातकाल का ऐलान, कनाडा-मेक्सिको और चीन पर लगाए कड़ा शुल्क
उन्होंने कहा कि अगर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, रूस के खिलाफ ऊर्जा और बैंकिंग प्रणाली संबंधी प्रतिबंध लगाने की चेतावनी देते हैं तो पुतिन वार्ता के लिए मजबूर हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि ये सबसे महत्वपूर्ण कदम है।'' जेलेंस्की की टिप्पणी शुक्रवार को ट्रंप के उस बयान के बाद आई जिसमें कहा गया था कि अमेरिकी और रूसी अधिकारी युद्ध को समाप्त करने को लेकर ‘‘पहले से ही बात कर रहे हैं''। ट्रंप ने कहा कि उनके प्रशासन ने रूस के साथ ‘‘अहम'' चर्चा की है, लेकिन उन्होंने इसके बारे में विस्तार से नहीं बताया। जेलेंस्की ने कहा, ‘‘उनके अपने संबंध हो सकते हैं, लेकिन हमारे बिना यूक्रेन के बारे में बात करना, यह सभी के लिए हानिकारक है।''
ये भी पढ़ेंः- चीन का प्रोपोगैंडा कर रहा Deepseek, ड्रैगन के पक्ष में देता 80% जवाब