यमन के होदेदाह बंदरगाह पर हवाई हमला, 26 लोगों की मौत

punjabkesari.in Friday, Aug 03, 2018 - 04:40 AM (IST)

होदेदाह: यमनी शहर के होदेदाह में मछली पकडऩे के बंदरगाह पर सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन ने गुरुवार को हवाई हमले किए। जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। यमनी चिकित्सीय स्रोतों और सहायता एजेंसियों ने यह जानकारी दी है। 
PunjabKesari
रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति ने ट्विटर पर कहा हमले में गंभीररूप से घायल 50 लोगों के इलाज के लिए अल थवरा अस्पताल में चिकित्सा उपकरण भेज जा रहे हैं। अस्पताल ने कहा एक हवाई हमला मुख्यद्वार पर हुआ जिसमें कई लोग हताहत हुए है। हाउती की समाचार एजेंसी साबा ने बताया हमलों में 40 लोग मारे गए हैं। 
PunjabKesari
एक प्रत्यक्षदर्शी ने रायटर को बताया, "यह एक दर्दनाक मंजर है, अस्पताल में मुख्यद्वार के चारों तरफ क्षत विक्षत शव पड़े हैं।" सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात और सुन्नी मुस्लिम सहयोगी ईरान-गठबंधन हाउती के खिलाफ तीन साल से अधिक समय तक पश्चिमी समर्थन के साथ यमन में संघर्ष चल रहा हैं। हाउती का उत्तर यमन समेत राजधानी साना में नियंत्रण है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News