यमन विद्रोहियों ने सऊदी अरब पर दागी मिसाइलें

punjabkesari.in Thursday, Apr 12, 2018 - 11:57 AM (IST)

रियादः यमन के विद्रोहियों ने बुधवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागीं। सऊदी अरब के सैन्य प्रवक्ता ने 3 मिसाइलों को मार गिराने की बात भी कही।

हुदी विद्रोहियों के खिलाफ युद्धरत सऊदी के नेतृत्व वाले गठजोड़ के प्रवक्ता कर्नल तुर्की अल-मलकी ने कहा, 'सादा से रियाद की ओर दागी गई ईरानी बैलिस्टिक मिसाइल को हवा में ही सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया।' उन्होंने बताया कि सऊदी सुरक्षाबल दक्षिणी जिजान और नजरान प्रांत में यमन सीमा के नजदीक दो अन्य मिसाइलों को भी नष्ट करने में सफल रहे। मलकी ने दो ड्रोन विमानों को नष्ट करने की बात भी कही।

एक ड्रोन असीर प्रांत के आभा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की ओर जा रहा था, जबकि दूसरे के जरिए जिजान प्रांत में रिहायशी इलाके को लक्ष्य करने का प्रयास था। विद्रोहियों ने इन हमलों की जिम्मेदारी ली है। विद्रोहियों ने अपने समाचार चैनल अल-मसीरा के माध्यम से दावा किया कि सऊदी अरब के कई इलाकों में बड़े पैमाने पर बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News