दुनिया का सबसे बड़ा हीरा, कीमत है 465 करोड़ (Watch Pics)

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2016 - 06:58 PM (IST)

लंदन :दुनिया का सब से पुराना और बड़े आकार का हीरा लंदन में नीलाम होने जा रहा है । अगले महीने की 29 तारीख को इस हीरे की नीलामी की जाएगी । इस हीरे का नाम''लेसेदी ला रोना''है । दुनिया भर में इससे बड़ा सिर्फ एक और हीरा है जिसका नाम ''कलिनन डायमंड'' है । लेसेदी ला रोना हीरे की खोज 100 साल पहले की गई थी । इस हीरे का आकार टैनिस की बाल के बराबर है ।

जानकारी के मुताबिक, इस हीरे की नीलामी से 70 मिलियन डालर यानि कि 465 करोड़ की आमदनी होने की संभावना है ।  इस हीरे को नीलामी से पहले न्यूयॉर्क में ''सूदबी ज्वेलर्स'' के हेडक्वार्टर में प्रदर्शनी के लिए रखा जाएगा । ऐसा माना जा रहा है कि 1,190 कैरट का यह हीरा तकरीबन 2.5 अरब से 3 अरब साल पुराना है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News