...तो इसलिए यहां एक साथ मार देते है हजारों जहरीले सांप (Watch Pics)

punjabkesari.in Wednesday, Mar 16, 2016 - 06:08 PM (IST)

स्वीटवाटर: दुनिया में कई अजीबोगरीब मामले सामने आते है । एेसा ही एक मामला अमरीका प्रांत टेक्सास के छोटे से शहर स्वीटवाटर से सामने आया है । यहां हर वर्ष  एक इवेंट आयोजित किया जाता है जिसमें हजारों सांपों को मारा जाता है । हर वर्ष मार्च महीने में होने वाला इवेंट वर्ल्ड लार्जेस्ट रैटलस्नेक राउंडअप 4 दिन तक चलता है ।

जानकारी के मुताबिक,इसका सबसे पहला आयोजन जूनियर चैम्बर ऑफ कॉमर्स (जेसीस) ने 59 साल पहले सन् 1958 में किया था । इसका मकसद लोगों के लिए खतरा बनते जा रहे रैटलस्नेक को कम करना था ।

जेसीस के स्पोक्समैन डैनी विलियम्स ने बताया कि रैटलस्नेक इंसानों और अन्य जीवों के लिए बेहद खतरनाक होते हैं इसलिए लोगों को इस खतरे से बचाने के लिए एेसा किया जाता हैं । इस फेस्टिवल के जरिए सांपों का सफाया किया जाता हैं ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News