चीन में जन्मी दुनिया की पहली क्लोन बकरी, इस कारण है कुछ खास

punjabkesari.in Sunday, Dec 18, 2016 - 06:10 PM (IST)

बीजिंगः दुनिया की पहली क्लोन बकरी अति सूक्ष्म कश्मीरी ऊन सहित उत्तरी चीन के भीतरी मंगोलिया स्वायत्त क्षेत्र में पैदा हुई है। चीनी सरकार के मुताबिक इस कलोन बकरी के अाधार पर भीतरी मंगोलिया और दक्षिण पश्चिम चीन के युन्नान प्रांत में  बकरी कृषि विश्वविद्यालयों और अकादमियों के विशेषज्ञों द्वारा अनुसंधान  किया जाएगा।

इस बकरी से कम से कम 13.8 मोटी माइक्रोमीटर कश्मीरी फाइबर प्राप्त होगी जबकि  इससे पहले भेड़ों से 15.8 माइक्रोमीटर कश्मीरी फाइबर प्राप्त होता था। इस बकरी का ऊन औसत की तुलना में काफी बेहतर है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News