रॉय मूरे पर लगा यौन शोषण का आरोप, जा सकती है उम्मीदवारी

punjabkesari.in Friday, Nov 10, 2017 - 03:03 PM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिकी सीनेट के लिए अलबामा से रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार रॉय मूरे पर एक महिला ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इसके बाद पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं ने कहा कि यदि आरोप सही पाया जाता है तो मूरे को उम्मीदवारी छोड़ देनी चाहिए। एक रिपोर्ट के मुताबिक महिला ने कहा कि उसके साथ 14 वर्ष की उम्र में मूरे ने यौन शोषण किया था। उस समय मूरे की उम्र 32 वर्ष थी। हालांकि 70 वर्षीय पूर्व न्यायाधीश मूरे ने आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह पूरी तरह से झूठ और उग्र राजनीतिक हमला है।

व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने आज कहा कि यदि आरोप सही पाये गये तो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प मूरे को चुनाव मैदान से हटा देंगेे। सुश्री सैंडर्स ने कहा कि अधिकांश अमेरिकियों की तरह राष्ट्रपति का भी मानना है कि महज आरोप के आधार पर किसी व्यक्ति की जिंदगी नष्ट नहीं की जा सकती लेकिन अगर ये आरोप सही पाये गये  मूरे चुनाव मैदान से हट जाएंगे। मूरे ने पोस्ट किए अपने ट््िवटर संदेशों में अपने विरुद्ध प्रकाशित रिपोर्ट को ईसाई परपंरावादियों का मुंह बंद करने का प्रयास बताते हुए कहा कि मैं लड़ाई से कभी पीछे नहीं हटूंगा।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News