विल स्मिथ ने क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने के लिए दोबारा माफी मांगी

punjabkesari.in Saturday, Jul 30, 2022 - 02:33 AM (IST)

न्यूयॉर्कः हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ ने ऑस्कर समारोह के दौरान हास्य कलाकार क्रिस को थप्पड़ मारने के लिए एक बार फिर माफी मांगी है। 

स्मिथ ने एक वीडियो में कहा कि उनका व्यवहार ''अस्वीकार्य'' था और उन्होंने इस मामले पर बात करने के लिए रॉक से संपर्क किया था, लेकिन उन्हें बताया गया कि रॉक इसके लिए तैयार नहीं हैं। स्मिथ ने कहा, ''ऐसा कोई कारण नहीं है, जिसके आधार पर यह माना जाए कि मेरा व्यवहार सही था। मुझे गहरा पछतावा है।'' 

गौरतलब है कि 27 मार्च को अकादमी पुरस्कार समारोह के दौरान प्रस्तोता रॉक ने स्मिथ की पत्नी जेडा पिंकलेट स्मिथ के बालों के स्टाइल के बारे में टिप्पणी की थी, जिसके बाद स्मिथ ने रॉक को थप्पड़ मार दिया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News