बेमिसाल ! रूस ने यूक्रेन युद्ध में मारे गए पंजाबी सैनिक की विधवा व परिवार को दी PR और बच्चों के लिए 20000 मासिक सहायता
punjabkesari.in Thursday, Dec 12, 2024 - 06:37 PM (IST)
International Desk: रूस सरकार ने यूक्रेन के ज़ापोरीझिया में 12 मार्च को युद्ध के दौरान मारे गए पंजाबी मूल के तेजपाल सिंह के परिवार के पांच सदस्यों को स्थायी निवास (PR) देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। तेजपाल सिंह की पत्नी परमिंदर कौर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्हें पहले ही PR मिल चुकी है। परिवार के अन्य सदस्यों तेजपाल के माता-पिता और उनके बच्चों को रूस पहुंचने पर स्थायी निवास प्रदान किया जाएगा। परमिंदर ने बताया कि रूस सरकार मार्च से ही उनके बच्चों, सात वर्षीय अरमिंदर सिंह और चार वर्षीय गुर्नाज़दीप कौर, को उनकी शिक्षा और रहने-खाने के खर्च के लिए 20,000 रुपए मासिक भत्ता दे रही है।
ये भी पढ़ेंः- फैसले की घड़ी ! यूक्रेन के ट्रांजिट हब के करीब पहुंचीं रूसी सेनाएं, "बेहद भयंकर" लड़ाई का सामना कर रहे यूक्रेनी सैनिक
तेजपाल सिंह के शोक संतप्त परिवार ने बताया कि रूस ने यह सहायता उनके बच्चों के भविष्य को देखते हुए शुरू की है। हाल ही में तीन महीने के लिए मॉस्को का दौरा करने के बाद वापस लौटीं परमिंदर ने कहा कि अब तक उनके पति के पार्थिव शरीर को सौंपे जाने को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने बताया कि वह फरवरी में फिर से मॉस्को जाएंगी ताकि शेष कागजी कार्रवाई पूरी कर सकें।
परिवार मई में रूस का दौरा करने की योजना बना रहा है, जब वहां की कड़ी ठंड थोड़ी कम हो जाएगी। तेजपाल के माता-पिता के रूस पहुंचने पर उन्हें भी वहां पेंशन मिलनी शुरू हो जाएगी। परिवार की भविष्य की योजनाओं पर बात करते हुए परमिंदर ने कहा कि फिलहाल उनका रूस में स्थायी रूप से बसने का कोई इरादा नहीं है। हालांकि, वे रूस का समय-समय पर दौरा करते रहेंगे। परमिंदर ने बताया कि रूस सरकार की मदद से उन्हें नई दिल्ली स्थित रूसी दूतावास से टूरिस्ट वीज़ा मिला था, जिसके जरिए वह मॉस्को गई थीं।