Plane Crash: 30000 फीट ऊंचाई से गिरा विमान...जमीन से टकराते हुआ क्रैश, जिंदा जलने से मारे गए लोग

punjabkesari.in Thursday, Dec 19, 2024 - 09:17 AM (IST)

नेशनल डेस्क: सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 30,000 फीट की ऊंचाई से एक विमान जमीन पर गिरता दिखाई दे रहा है। अर्जेंटीना के सैन फर्नांडो एयरपोर्ट के पास बॉम्बार्डियर चैलेंजर 300 विमान हादसे का शिकार हो गया। विमान के गिरते ही जोरदार धमाका हुआ और आग की लपटों ने इसे चपेट में ले लिया। हादसे में पायलट और को-पायलट जिंदा जल गए।

कैसे हुआ हादसा?
पुलिस के मुताबिक, विमान पुंटा डेल एस्टे से लौट रहा था और वापस उड़ान भरते समय पायलट ने नियंत्रण खो दिया। विमान आसमान में पलटियां खाते हुए जमीन पर गिरा, जिससे पहले वह एक इमारत से टकरा गया।

विमान गिरने से मचा हड़कंप
विमान के दुर्घटनाग्रस्त होते ही आसपास के घरों में आग की चिंगारियां गिरीं। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और इलाके को सील कर दिया। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।

टेक्निकल फॉल्ट बनी हादसे की वजह?
प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण तकनीकी खामी बताया जा रहा है। हादसे की सही वजह ब्लैक बॉक्स की जांच के बाद सामने आएगी। विमान में 35 वर्षीय अगस्टिन ओरफोर्ट और 44 वर्षीय मार्टिन फर्नांडीज लोजा मौजूद थे, जिनकी मौत हो गई।

सोशल मीडिया पर छाया हादसे का वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों ने विमान गिरने का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जो अब वायरल हो रहा है। इस हादसे ने दुनिया भर में विमान सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News