चीन में बढ़ रहे कोविड मामलों को लेकर चिंतित WHO, जानें विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख ने क्या कहा
punjabkesari.in Thursday, Dec 22, 2022 - 07:05 AM (IST)

जिनेवाः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम गेब्रेयेसस ने कहा कि संगठन चीन में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों की खबरों को लेकर ‘‘बेहद चिंतित'' है, क्योंकि देश ने अपनी ‘शून्य कोविड' नीति को मोटे तौर पर छोड़ दिया है, जिसके परिणामस्वरूप बड़ी संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं।
टेड्रोस ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी को चीन में कोविड-19 की गंभीरता, विशेषकर अस्पतालों और गहन देखभाल इकाइयों में भर्ती मरीजों को लेकर और अधिक जानकारी की आवश्यकता है, ताकि ‘‘जमीन पर स्थिति का व्यापक जोखिम आकलन'' किया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘‘चीन में गंभीर बीमारी के बढ़ते मामलों की खबरों के बीच बदल रही स्थिति को लेकर डब्ल्यूएचओ बहुत चिंतित है।''