वायरस प्रभावित चीन में अपना मिशन भेजेगा WHO

punjabkesari.in Sunday, Feb 09, 2020 - 04:50 AM (IST)

बीजिंगः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक तेद्रोस अधानम घेब्रेयेसस ने कहा कि उन्हें डब्ल्यूएचओ के नेतृत्व में एक अंतरराष्ट्रीय मिशन कोरोना वायरस प्रभावित चीन भेजने के लिए शनिवार को बीजिंग से जवाब प्राप्त हो गया। उन्होंने कहा कि टीम प्रमुख सोमवार या मंगलवार को रवाना होंगे और फिर शेष सदस्य जाएंगे। यह पूछे जाने पर कि क्या चीन जाने वाली अंतरराष्ट्रीय टीम में यूएस सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन के सदस्य भी होंगे, उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी उम्मीद करते हैं।''

उधर, एएफपी की खबर के मुताबकि डब्ल्यूएचओ के स्वास्थ्य आपातकालीन कार्यक्रम प्रमुख माइकल रेयान ने कहा कि चीन के हुबेई में आ रहे कोरोना वायरस के मामलों में ‘‘ठहराव'' है। यह एक ‘‘अच्छी खबर'' है, लेकिन इस बारे में कोई भी भविष्यवाणी करना जल्दबाजी होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News