WHO की चेतावनी, अगर हमले नहीं रोके गए तो और फैल सकता है इबोला

punjabkesari.in Friday, May 10, 2019 - 07:00 PM (IST)

सेनेगलः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने चेतावनी दी है कि पूर्वी कांगो के इबोला प्रभावित दो प्रांतों में इस बीमारी पर नियंत्रण संभव नहीं हो सकेगा, यदि इसी तरह स्वास्थ्य दलों पर हिंसक हमले जारी रहे। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने शुक्रवार को चेतावनी दी कि असुरक्षा के चलते लगातार पांच दिनों तक इबोला प्रतिक्रिया गतिविधियों को रोक दिया गया था। 

हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन के एक दल पर हिंसक हमला किया गया था जब वे इबोला पीड़ित को दफनाने गये थे। क्षेत्र में माई-माई मिलिशिया लड़ाकों की उपस्थिति ने अस्थिरता पैदा कर दी है जिसने कुछ क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के लिए आवाजाही को असंभव बना दिया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया कि पिछले साल अगस्त में इबोला की शुरूआत से अब तक 1,069 मौतें हो चुकी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News