WHO ने आपात इस्तेमाल के लिए चीन के दूसरे टीके ‘सिनोवैक' को दी मंजूरी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 05:57 AM (IST)

बीजिंग/जिनेवाः विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने मंगलवार को कहा कि उसने चीन के दूसरे कोविड-19 टीके ‘सिनोवैक' को आपात उपयोग सूची में शामिल करने के लिए मंजूरी दे दी है। 
PunjabKesari
संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘‘डब्ल्यूएचओ ने आज आपात इस्तेमाल के लिए सिनोवैक-कोरोनावैक कोविड-19 टीके को मंजूरी दी। देशों, खरीद एजेंसियों और समुदायों को यह आश्वासन दिया गया है कि यह टीका सुरक्षा, प्रभाव और निर्माण के लिहाज से अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता है।'' बीजिंग स्थित दवा कंपनी सिनोवैक द्वारा यह टीका बनाया गया है।
PunjabKesari
डब्ल्यूएचओ के सहायक-महानिदेशक डॉ मारियांजेला सिमाओ ने कहा, ‘‘ दुनिया को कई कोविड-19 टीकों की सख्त जरूरत है। हम निर्माताओं से कोवैक्स कार्यक्रम में भाग लेने, अपने ज्ञान और आंकड़े को साझा करने और महामारी को नियंत्रण में लाने में योगदान करने का आग्रह करते हैं।'' डब्ल्यूएचओ ने सात मई को आपात इस्तेमाल के लिए चीन के सिनोफार्म कोविड-19 टीके को सशर्त मंजूरी दी थी। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Recommended News

Related News