व्हाइट हाउस के अधिकारी ने मकेन के नजरिए को किया खारिज , कहा ‘वह मरने ही वाले हैं’

punjabkesari.in Friday, May 11, 2018 - 01:11 PM (IST)

वाशिंगटनः अमरीकी खुफिया एजेंसी ( सीआईए ) के निदेशक पद के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पसंद पर सीनेटर जॉन मकेन की राय को व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने खारिज किया है। एक बैठक के दौरान इस अधिकारी ने कहा कि   उनकी राय से कोई फर्क नहीं पड़ता ’’ क्योंकि च्च् वह मरने ही वाले हैं। ’सीआईए निदेशक पद के लिए जिना हास्पेल को चुनने के ट्रंप के फैसले का मकेन द्वारा विरोध करने पर कैली सैडलर ने यह टिप्पणी की।

बैठक में मौजूद दो लोगों ने नाम गोपनीय रखने की शर्त पर यह जानकारी दी। उनका कहना है कि यह टिप्पणी बेहद चौंकाने वाली थी। व्हाइट हाउस ने इस टिप्पणी पर कोई आपत्ति नहीं जताई। हिल समाचारपत्र की ओर से सबसे पहले यह टिप्पणी प्रकाशित की गई। एक बयान में उन्होंने कहा , हम देश के लिए दी गई सीनेटर मकेन की सेवा का सम्मान करते हैं और इस मुश्किल घड़ी में हम उनके और उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते हैं। एरिजोना से रिपब्लकिन सांसद मकेन को दिमाग का कैंसर है। वह दिसंबर में वाशिंगटन छोड़ कर चले गए थे। सैडलर राष्ट्रपति की एक विशेष सहायक हैं। उन्होंने अपनी इस टिप्पणी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News