कुश्नर के परिवार की कंपनी को दिए बड़े कर्ज की जांच कर रहा व्हाइट हाऊस
punjabkesari.in Wednesday, Mar 28, 2018 - 03:41 AM (IST)
वाशिंगटन: अमरीका में व्हाइट हाऊस के अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैंकि क्या ट्रंप प्रशासन के वरिष्ठ सलाहकार जेरेड कुश्नर के परिवार की रियल एस्टेट कंपनी को 50 करोड़ डॉलर का कर्ज देने में नैतिक या आपराधिक कानून का उल्लंघन किया गया है।
ऑफिस ऑफ गवर्नमैंट एथिक्स के कार्यकारी निदेशक डेविड जे. पॉल ने रिपब्लिकन सांसद राजा कृष्णमूर्ति को पिछले सप्ताह भेजे पत्र में कहा कि व्हाइट हाऊस अधिवक्ता कार्यालय ने उन्हें बताया कि अधिकारी कुश्नर की कंपनी को दिए कर्ज की जांच कर रहे हैं। वे इस बात की जांच कर रहे हैंकि क्या भविष्य में उल्लंघनों से बचने के लिए अतिरिक्त प्रक्रियाएं आवश्यक हैं।
इलिनोइस से डैमोक्रेट सांसद कृष्णमूर्ति ने फरवरी में न्यूयार्क टाइम्स की एक रिपोर्ट के बारे में 1 मार्च को पॉल से सवाल किया था। रिपोर्ट में कहा गया था कि कुश्नर की कंपनी ने अपोलो ग्लोबल मैनेजमैंट से 18.40 करोड़ डॉलर और सिटीग्रुप से 32.50 करोड़ डॉलर का कर्ज लिया था। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दामाद और मुख्य सलाहकार कुश्नर घरेलू और विदेश नीति के फैसलों में अहम भूमिका निभाते हैं।
