अमरीकी राष्ट्रपति चुनाव हैकिंग मामले में इस रूसी लड़की का नाम आया सामने

punjabkesari.in Sunday, Jan 08, 2017 - 05:08 PM (IST)

वॉशिंगटन:अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों को लेकर व्हाइट हाउस ने एक और बड़ा खुलासा किया है।दरअसल व्हाइट हाउस ने रूसी लड़की अलिसा सेवहेंको(31)और उनकी कंपनी ‘जेडओआर’ का नाम ब्लैकलिस्ट किया है।व्हाइट हाउस के मुताबिक अलिसा एक हैकर हैं जिसकी मदद से ही रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीकी राष्ट्रपति चुनावों को प्रभावित करने की कोशिश की।


व्हाइट हाउस के अनुसार,जेडओआर की ओर से ही रूस की विदेशी खुफिया एजेंसी ‘जीआरयू’ को सारी जानकारियां उपलब्ध कराई गईं।अमरीकी खुफिया एजेंसी ने दावा किया है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमरीकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए हैकिंग कराई।खुफिया एजेंसियों ने अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि रूस अमरीकी लोकतांत्रिक प्रक्रिया पर लोगों का विश्वास खत्म करना चाहता था और हिलेरी को बदनाम करना चाहता था।अलिसा व उनकी कंपनी ने व्हाइट हाउस के दावे को खारिज किया है।


जानकारी मुताबिक,अलिसा स्कूली पढ़ाई छोड़ एंटी वायरस तैयार करने वाली कंपनी कैस्परस्काई से जुड़ गईं।फिलहाल वह ‘रसियन बैंक’ की ऑनलाइन सुरक्षा से जुड़ी होने के साथ-साथ अन्य कई कंपनियों को भी ऑनलाइन हैकिंग से सुरक्षा प्रदान करती हैं।अलिसा 15 साल की उम्र से ही हैकिंग में माहिर थीं।2009 में कंपनी जेडओआर सिक्योरिटी की स्थापना की।2014 में फोर्ब्स ने रूसी महिला उद्यमियों की सूची में जगह दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News