मालिक के साथ पीते-पीते कुत्ते को भी लग गई शराब की लत...अब छुड़ाने के लिए चल रहा इलाज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 09:50 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: शराब की लत से परेशान लोगों को तो आपने देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी शराबी कुत्ते को देखा है? UK में एक शराबी कुत्ते की लत को छुड़वाने के लिए उसका इलाज करवाया जा रहा है। मालिक के साथ ही कुत्ते को भी शराब की लत लग गई थी। लेकिन अब वह ठीक है और उसका इलाज चल रहा है। कोको नाम के 2 साल के लैब्राडोर को एक अन्य कुत्ते के साथ एनिमल रैस्क्यू ट्रस्ट को सौंप दिया गया था।
एनिमल वेल्फेयर चैरिटी (animal welfare charity) के फेसबुक पेज के अनुसार लाख कोशिशें करने के बाद भी दूसरे कुत्ते को बचाया नहीं जा सका। दोनों कुत्तों को ट्रस्ट को उस वक्त सौंपा गया, जब उन्हें दौरे पड़ने लगे। हालांकि, कोको अब पूरी तरह से ठीक होने वाला है। वह अब एक नॉर्मल कुत्ते की तरह बिहेव कर रहा है।
सैंक्चुरी के मैनेजर ने बताया कि कोको अब अच्छी तरह से रिकवर कर रहा है। वह अपना ज्यादातर समय हमारे रिसैप्शन में लड़कियों के साथ खेलने में बिताता है। वह अपनी बॉल के साथ खेलता रहता है। जितने दिन और जितनी लंबी रातें हमने उसके साथ बिताई हैं, उसे सोचकर हमें असल में सुकून मिलता है।