पुतिन से बात के कुछ घंटों बाद ट्रंप की जेलेंस्की से मुलाकात, कहा- अब जंग खत्म होगी या बहुत लंबी चलेगी

punjabkesari.in Monday, Dec 29, 2025 - 01:24 AM (IST)

नेशनल डेस्क: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने फ्लोरिडा स्थित मार-ए-लागो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की। यह अहम बैठक उस समय हुई, जब ट्रंप ने कुछ ही घंटे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत की थी। मुलाकात से पहले मार-ए-लागो रिजॉर्ट के बाहर दोनों नेताओं ने मीडिया से भी बातचीत की।

इस दौरान राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए चल रही बातचीत अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस स्तर पर भी युद्ध खत्म नहीं हुआ, तो यह संघर्ष लंबे समय तक चल सकता है।

डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी दावा किया कि उन्हें पूरा विश्वास है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस बार शांति को लेकर गंभीर हैं। ट्रंप के मुताबिक, अब तक बहुत से लोगों की जान जा चुकी है और दोनों पक्ष किसी समझौते की दिशा में बढ़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने अब तक आठ युद्धों का समाधान किया है, लेकिन यह सबसे कठिन है।”

ट्रंप ने यह भी बताया कि जेलेंस्की से मुलाकात के बाद वह एक बार फिर राष्ट्रपति पुतिन से फोन पर बातचीत करेंगे और शांति वार्ता को आगे बढ़ाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News