भारत की तारीफ करने पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी के साथ हुआ क्या? 21 दिन बाद खुद किया खुलासा
punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:52 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी, जो अपने वीडियो में भारत की तारीफ करने के लिए काफी चर्चित रहे हैं, 21 दिनों के बाद अचानक सामने आए हैं। इस दौरान उनके बारे में कई अफवाहें उड़ रही थीं कि शायद उन्हें पाकिस्तान आर्मी ने सजा दी हो, या फिर उनका एनकाउंटर कर दिया गया हो। लेकिन अब खुद शोएब चौधरी ने अपने गायब होने का रहस्य खोला है।
शोएब चौधरी की गुमशुदगी का क्या था कारण?
शोएब चौधरी ने खुद एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी गुमशुदगी के पीछे पाकिस्तान के एक राजनीतिक दल का हाथ था। वे दावा करते हैं कि उस पार्टी ने उन्हें उठाकर ले जाने के बाद दबाव डाला कि वे पार्टी के समर्थन में बोलें। चौधरी के अनुसार, जब उन्होंने मना किया, तो उनके ऊपर कई तरह के आरोप लगाने की धमकियाँ दी गईं, जैसे कि तौहीन-ए-मजहब का मामला।
यह भी पढ़ें: कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया का बयान- महात्मा गांधी कट्टर हिंदू थे
पाकिस्तानी फौज को दी चुनौती
वीडियो में शोएब चौधरी ने साफ तौर पर पाकिस्तान आर्मी को चुनौती दी। उन्होंने कहा कि वे कभी भी गलत के खिलाफ बोलने से नहीं डरेंगे। शोएब का कहना था कि अगर उन्होंने कोई गलत काम देखा, तो वह हमेशा इसके खिलाफ आवाज़ उठाएंगे, चाहे वह किसी भी संस्था या व्यक्ति से जुड़ा हो।
भारत की तारीफ की और क्यों हो गए निशाने पर?
शोएब चौधरी के वीडियो में भारतीय विषयों पर चर्चा करने के कारण वे पहले ही विवादों में रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें 'इंडिया का एजेंट' कहकर बदनाम किया जाता है, तो वे इसके बारे में कोई शर्म महसूस नहीं करेंगे। उन्होंने खुले तौर पर भारत की आर्थिक स्थिति की तारीफ की और कहा कि भारत पाकिस्तान से काफी आगे बढ़ चुका है।
यह भी पढ़ें: ट्रंप ने Birthright Citizenship खत्म करने का किया फैसला, भारतीयों पर क्या पड़ेगा इसका असर?
21 दिन के बाद की वापसी
शोएब चौधरी ने कहा कि वे अब डर के बजाय अपनी आवाज़ और तेज़ करेंगे। उनका मानना है कि अगर पाकिस्तान की फौज या कोई और गलत करता है, तो वे इसके खिलाफ हमेशा बोलेंगे। उन्होंने अपने फैंस को आश्वस्त किया कि उनका संघर्ष जारी रहेगा, भले ही इसके लिए उन्हें कोई कठिनाई क्यों न उठानी पड़े।
फैन्स का जमकर सपोर्ट मिला
शोएब चौधरी के यूट्यूब चैनल "रियल एंटरटेनमेंट टीवी" पर 16.5 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो इस वीडियो को देखकर उत्साहित हैं। उनकी वापसी को लेकर फैन्स ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई है और हजारों प्रतिक्रियाएं दी हैं।