दुनिया के पहले समलैंगिक इमाम की हत्या, हमलावरों ने कार रोककर मारी गोली

punjabkesari.in Sunday, Feb 16, 2025 - 06:29 PM (IST)

International Desk: दक्षिण अफ्रीका में  दुनिया के पहले खुले तौर पर समलैंगिक इमाम कहे जाने वाले मुहसिन हेंड्रिक्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह हमला शनिवार को गकेबरहा शहर के पास हुआ, जब कुछ हमलावरों ने उनकी कार रोककर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। पुलिस के मुताबिक, हेंड्रिक्स एक अन्य व्यक्ति के साथ कार में यात्रा कर रहे थे, तभी दो नकाबपोश हमलावरों ने अपनी गाड़ी उनकी कार के सामने लगा दी। बाहर निकलने का कोई मौका दिए बिना, हमलावरों ने बिना रुके गोलियां चलाईं और फिर फरार हो गए। इस हमले में मुहसिन हेंड्रिक्स की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उनके साथ मौजूद ड्राइवर सुरक्षित बच गया।  
 
ये भी पढ़ेंः-ट्रंप ने PM मोदी को बताया दुनिया का ‘महान लीडर और सख्त वार्ताकार’, पाकिस्तान भी हो गया मुरीद, लोग बोले- "Modi तो..." देखें  VIDEO

इस हत्या को लेकर इंटरनेशनल लेस्बियन, गे, बायसेक्सुअल, ट्रांस और इंटरसेक्स एसोसिएशन (ILGA)  ने गहरी नाराजगी जताई है। संगठन की एग्जीक्यूटिव जूलिया इहर्ट ने बयान जारी कर कहा कि मुहसिन हेंड्रिक्स की हत्या से पूरा ILGA समुदाय सदमे में है। हमें डर है कि यह एक हेट क्राइम हो सकता है, इसलिए अधिकारियों को इस मामले की निष्पक्ष और गहन जांच करनी चाहिए।" मुहसिन हेंड्रिक्स ने 1996 में सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया था कि वह समलैंगिक हैं ।

 

ये भी पढ़ेंः-एलन मस्क की इधर PM मोदी से "मीठी बातें", उधर भारत को बड़ा झटका !  DOGE ने रोक दी 22 मिलियन डॉलर की फंडिग 
 

इसके बाद उन्होंने LGBTQ समुदाय के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और कई संगठनों से जुड़े। वह केपटाउन के वेनबर्ग इलाके में स्थित "अल-घुरबाह मस्जिद"  के संस्थापक थे। इस मस्जिद को समलैंगिक मुसलमानों और हाशिए पर मौजूद महिलाओं के लिए सुरक्षित धार्मिक स्थल  माना जाता था। हेंड्रिक्स ने  2022 में आई डॉक्यूमेंट्री "द रेडिकल" में खुलासा किया था कि उन्हें लगातार धमकियां  मिलती रही हैं। पुलिस अभी हत्या के मकसद  की जांच कर रही है। कई लोग इसे  LGBTQ विरोधी हमले के रूप में देख रहे हैं, जबकि कुछ इसे  व्यक्तिगत रंजिश का नतीजा मान रहे हैं।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News