गांधी को समलैंगिक बताने वाली खबर को डेली मेल ने दोबारा छापा
punjabkesari.in Wednesday, Feb 03, 2016 - 09:33 AM (IST)

लंदन: महात्मा गांधी को समलैंगिक बताने वाले खतों को भारत सरकार ने 7 लाख पौंड में खरीदा था । इस संबंध में 2012 में प्रकाशित खबर को डेली मेल ने 1 फरवरी को दोबारा छापा है।
इसके मुताबिक गांधी जी ने जर्मनी में पैदा हुए हैरमेन कैलनबेक के साथ रहने के लिए अपने पत्नी से किनारा कर लिया था । डेली मेल के अनुसार महात्मा गांधी के वैश्विक स्तर पर बने अक्स को नुक्सान पहुंचने से रोकने के लिए भारत सरकार ने उक्त सारे खतों को एक नीलामी में खरीद लिया था । इन खतों की नीलामी लंदन के नीलामी घर में हुई थी । ये पत्र अब नई दिल्ली में भारत सरकार के ऐतिहासिक दस्तावेज संभालने वाले विभाग के पास महफूज बताए जा रहे हैं।