बीजिंग में उच्च स्तरीय प्रदूषण की चेतावनी

punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 04:48 PM (IST)

बीजिंगः  चीन की राजधानी बीजिंग के नगर प्रशासन ने शहर में उच्च स्तरीय प्रदूषण की चेतावनी दी है। प्रदूषण का स्तर कल शाम से बढऩे और इसके अगले 5 दिन तक जारी रहने की बात कई गई  है।  नगर प्रशासन ने बीजिंग में प्रदूषण को लेकर पहला रेड अलर्ट पिछले वर्ष दिसम्बर में जारी किया था। 

इस सप्ताह बीजिंग की धुंध शुरू होने और हवा के प्रदूषित होने की संभावना है।  बीजिंग के निकटवर्ती तियानजिन तथा उत्तरी प्रान्त हेबेई शनदोंग तथा हेनान में भी धुंध फैलने की आशंका है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News