'हत्यारे हीरो' ने अदालत में जहर पीकर मचा दी सनसनी (देखें वीडियो)

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 07:29 PM (IST)

बोस्नियाः हेग की अदालत में चल रही सुनवाई के दौरान बोस्निया गृहयुद्ध के अपराधी व 8000 मुसलमानों के 'हत्यारे हीरो' पूर्व कमांडर स्लोबोदान प्रालियेक ने ज़हर पी लिया, जिससे बाद में उनकी मौत हो गई। स्लोबोदान बोस्निया क्रोएशिया के उन 6 राजनीतिक और सैन्य नेताओं में से थे, जिनकी सुनवाई हेग में अंतर्राष्ट्रीय आपराधिक न्यायालय (ICTY) में चल रही थी।



बोस्निया क्रोएशिया की सेना (एचवीओ) के पूर्व कमांडर स्लोबोदान को मानवता के ख़िलाफ़ अपराध के जुर्म में सज़ा मिली थी। जैसे ही स्लोबोदान को पता चला कि ट्राइब्यूनल ने उनकी सज़ा को बरक़रार रखा है, उन्होंने कहा, ''मैंने ज़हर पी लिया है।'' उनकी हरकत का पता चलते ही  जज कार्मेल एजिएस ने तुरंत कार्रवाई रोक दी और एंबुलैंस बुलाई गई । बाद में अस्पताल में उनकी मौत हो गई। प्रालियेक साल 1992 से 1995 तक बोस्निया में चले गृहयुद्ध के अपराधी थे।  स्लोबोदान को मोस्टार शहर में किए गए युद्ध अपराधों के लिए 2013 में 20 साल की सजा सुनाई गई थी। यह सुनवाई इस सजा के खिलाफ की गई आखिरी अपील पर हो रही थी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News