नेपाल में नेशनल असेंबली की 17 सीटों पर मतदान, लोकतांत्रिक प्रक्रिया तेज

punjabkesari.in Sunday, Jan 25, 2026 - 05:44 PM (IST)

Kathmandu:  नेपाल में संसद के उच्च सदन ‘नेशनल असेंबली' की रिक्त 17 सीट को भरने के लिए मतदान रविवार सुबह नौ बजे शुरू हुआ। निर्वाचन आयोग ने बताया कि नेशनल असेंबली की कुल 18 सीट रिक्त थीं, जिनमें से कोशी प्रांत में ‘खस आर्य' समुदाय के लिए आरक्षित एक सीट पर नेपाली कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार सुनील थापा निर्विरोध रूप से चुन लिये गए। आयोग के मुताबिक, मतदान दोपहर तीन बजे तक चलेगा और नतीजों की घोषणा शाम पांच बजे के बाद की जाएगी।

 

नेशनल असेंबली के चुनाव के लिए पात्र मतदाताओं में प्रांतीय असेंबली के सदस्य, महापौर, उपमहापौर, ग्रामीण नगरपालिकाओं के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष शामिल हैं। उच्च सदन के कुल 59 सदस्यों में से आठ-आठ प्रत्येक सात प्रांत में से चुने जाते हैं, जबकि तीन सदस्य को राष्ट्रपति मनोनीत करते हैं। नेशनल असेंबली की एक-तिहाई सीट हर दो साल में खाली हो जाती हैं, जिन्हें चुनाव के जरिये भरा जाता है। नेपाल में संसद के निचले सदन प्रतिनिधि सभा के सदस्यों के चुनाव के लिए मतदान पांच मार्च को होने हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News