G-20: विदेश सचिव क्वात्रा बोले- वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ सम्मेलन को दुनियाभर से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Saturday, Jan 14, 2023 - 02:14 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः भारत के विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने शुक्रवार को कहा कि वॉयस ऑफ ग्लोबल साउथ सम्मेलन को दुनियाभर से मजबूत और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है। उन्होंने कहा कि शिखर सम्मेलन का विषय एकता की आवाज, उद्देश्य की एकता थी। इसमें कुल 125 देशों ने हिस्सा लिया। इसमें कैरिबियन और लैटिन अमेरिका के 29, अफ्रीका के 47, यूरोप के सात देश और एशिया के 31 देश शामिल हैं। क्वात्रा ने एक विशेष ऑनलाइन ब्रीफिंग के दौरान शिखर सम्मेलन में वैश्विक भागीदारी को इन्फोग्राफिक्स के माध्यम से दिखाया। क्वात्रा ने कहा कि भारत उन देशों के साथ करीबी संपर्क में रहा है, जो जी-20 के सदस्य हैं।

 

क्वात्रा ने सत्र के दौरान कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता पहली ऐसी जी-20 अध्यक्षता होगी, जो विकासशील देशों की भावनाओं और विचारों का प्रतिबिंब होगी।" उन्होंने कहा कि वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ शिखर सम्मेलन ने भारत को विकासशील देशों की प्राथमिकताओं की दिशा में अधिक सहयोग का एक नया मार्ग तैयार किया है। उन्होंने विकासशील दुनिया की प्राथमिकताओं, दृष्टिकोणों और चिंताओं को प्रतिध्वनित करने के लिए आयोजित दो दिवसीय आभासी शिखर सम्मेलन के समापन के बाद  कहा कि एक स्पष्ट भावना थी कि ग्लोबल साउथ उन घटनाक्रमों से प्रतिकूल रूप से प्रभावित हो रहा है, जिन्हें बनाने में उनकी कोई भूमिका नहीं थी, और यह भी नहीं है कि इन्हें कैसे संबोधित किया जाना चाहिए।

 

विदेश सचिव ने कहा कि शिखर सम्मेलन के दौरान भाग लेने वाले नेताओं और मंत्रियों द्वारा रखे गए विचारों और सुझावों को भारत बहुत महत्व देता है। क्वात्रा ने कहा कि भारत इन विचारों, इन प्राथमिकताओं, वैश्विक दक्षिण देशों की चिंताओं को अंतरराष्ट्रीय मंचों के माध्यम से और निश्चित रूप से हमारे जी -20 अध्यक्षता के दौरान शामिल करने के लिए सबसे मजबूत प्रयास करेगा।उन्होंने कहा कि ‘वॉयस ऑफ द ग्लोबल साउथ’ शिखर सम्मेलन ने भारत को व्यापक साझेदारी का नया मार्ग तैयार करने का अवसर प्रदान किया। विदेश सचिव ने कहा कि शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले नेताओं और मंत्रियों के विचारों और उनके सुझावों को भारत बहुत महत्व देता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Recommended News

Related News