लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक के चलते विस्तारा की फ्लाइट ने नहीं भरी उड़ान, कंपनी ने जारी किया बयान
punjabkesari.in Monday, Jun 12, 2023 - 05:27 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः एयरलाइन कंपनी विस्तारा के यात्रियों के लिए बड़ी खबर है। विस्तारा की फ्लाइट UK18 रविवार को एयर ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण कैंसिल कर दी गई। विस्तारा ने एक बयान जारी कर बताया कि विस्तारा UK18 की फ्लाइट की उड़ान को रद्द कर दिया गया है क्योंकि लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट पर एयर ट्रैफिक ज्यादा था। उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट प्राधिकरण द्वारा रात की उड़ानों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
विस्तारा की ओर से कहा गया कि हम ग्राहकों के साथ लगातार संपर्क बनाए हुए हैं और उनको जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। एयरलाइन ने आगे कहा कि हम स्पेशल फ्लाइट का प्रबंध कर रहे हैं, जो 12 जून 2023 को लंदन शाम साढ़े चार बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरेगी। विस्तारा ने ग्राहकों को हुई असुविधा के लिए माफी मांगी है।