London: हीथ्रो एयरपोर्ट पर बड़े अग्निकांड के बाद बिजली गुल, दुनिया का सबसे व्यस्त Airport रहेगा बंद, Video
punjabkesari.in Friday, Mar 21, 2025 - 09:27 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। लंदन का हीथ्रो एयरपोर्ट जो दुनिया के सबसे व्यस्त हवाई अड्डों में से एक है आज यानि कि दिनभर के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। यह निर्णय एक "महत्वपूर्ण बिजली संकट" के कारण लिया गया जो एयरपोर्ट के पास एक बड़े अग्निकांड के कारण उत्पन्न हुआ।
आग के कारण हुआ बिजली संकट
हीथ्रो एयरपोर्ट के प्रबंधन ने सोशल मीडिया पर एक बयान जारी करते हुए बताया कि एयरपोर्ट को बिजली आपूर्ति करने वाले विद्युत उपकेंद्र (सबस्टेशन) में आग लग गई है जिससे एयरपोर्ट गंभीर बिजली संकट का सामना कर रहा है। इस वजह से सुरक्षा के दृष्टिकोण से 21 मार्च को रात 11:59 बजे तक एयरपोर्ट को बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
दमकलकर्मी घटनास्थल पर मौजूद
लंदन फायर ब्रिगेड ने बताया कि ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद दमकल विभाग की 10 गाड़ियाँ और करीब 70 दमकलकर्मी मौके पर तैनात किए गए हैं। फायर ब्रिगेड के सहायक आयुक्त पैट गोलबोर्न ने बताया कि दमकलकर्मियों ने आसपास की इमारतों से 29 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है। सुरक्षा के लिहाज से 200 मीटर के दायरे को घेर लिया गया है और करीब 150 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है।
A fire at Hayes substation, caused a major power outage, closing Heathrow Airport until midnight. 70 firefighters tackled the blaze, evacuating 150 people and cutting power to 16,000+ homes. Passengers are advised not to travel to the airport.#UK #London pic.twitter.com/F4L7rjzxii
— GeoTechWar (@geotechwar) March 21, 2025
यात्रियों के लिए सलाह
हीथ्रो एयरपोर्ट ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट न आएं और अपनी उड़ानों के बारे में जानकारी के लिए अपनी एयरलाइंस से संपर्क करें। एयरपोर्ट प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और जल्द से जल्द सेवाओं को बहाल करने की कोशिश कर रहा है।
BREAKING: London Heathrow Airport has been closed due to power outages caused by electrical substation fire in Hayes which is being battled by dozens of firefighters.pic.twitter.com/ltYjTvx3wD
— Hexdline (@HexdlineNews) March 21, 2025
सुरक्षा के दृष्टिकोण से लिया गया कदम
हालांकि हीथ्रो एयरपोर्ट का यह अस्थायी बंद होना हजारों यात्रियों के लिए असुविधाजनक हो सकता है लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे सुरक्षा के लिहाज से जरूरी कदम बताया है। एयरपोर्ट प्रशासन का कहना है कि यह कदम यात्रियों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया है।