जब पत्नी से झगड़े के बाद घर छोड़कर 450 किलोमीटर पैदल चला गया था पति

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 11:53 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: इटली में एक अनोखा मामला सामने आया था जहां एक व्यक्ति ने पत्नी से झगड़ा होने के बाद अपना गुस्सा शांत करने के लिए पैदल यात्रा शुरू कर दी। यह व्यक्ति बिना किसी तैयारी के घर से निकल पड़ा और पूरे 450 किलोमीटर पैदल चलने के बाद पुलिस द्वारा पकड़ा गया। यह घटना वर्ष 2020 की है, जब कोरोना महामारी के कारण इटली में नाइट कर्फ्यू लागू था। पत्नी को उम्मीद थी कि पति कुछ ही घंटों में वापस लौट आएगा, लेकिन जब एक दिन बीत गया और कोई खबर नहीं मिली, तो उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इस व्यक्ति का कोई ठिकाना नहीं था, इसलिए वह सड़क पर ही रातें गुजारता रहा।
 

450 किलोमीटर का सफर, रोजाना 65 किमी की यात्रा

48 वर्षीय यह व्यक्ति इटली के कोहो शहर में रहता था और वहां से फानो तक पैदल चल पड़ा। उसने बताया कि सात दिनों तक रोजाना औसतन 65 किलोमीटर पैदल चला। इस दौरान वह राहगीरों से भोजन की मदद मांगता रहा और कभी-कभी सड़क के किनारे ही सो जाता था। 
इस व्यक्ति को रात के लगभग 2 बजे पुलिस ने फानो में एक सुनसान सड़क पर चलते हुए पकड़ा। जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह बिना किसी योजना के सिर्फ अपना दिमाग शांत करने के लिए घर से निकला था और बस चलता चला गया। उस समय इटली में नाइट कर्फ्यू लागू था, जिसके तहत रात 10 बजे के बाद घर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं थी। पुलिस ने कर्फ्यू नियमों का उल्लंघन करने के कारण इस व्यक्ति पर 35,000 रुपये (लगभग 400 यूरो) का जुर्माना लगा दिया। हालांकि, जांच में पाया गया कि उसकी मानसिक स्थिति पूरी तरह सामान्य थी।
 

परिवार को सौंपा गया

पुलिस ने व्यक्ति की पहचान गुप्त रखते हुए उसकी पत्नी को सूचना दी और बाद में उसे सुरक्षित घर पहुंचाया गया था। यह मामला उस समय इटली में चर्चा का विषय बन गया था, क्योंकि कोई भी व्यक्ति गुस्से में इतना लंबा सफर तय कर सकता है, यह किसी के लिए भी चौंकाने वाला था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News