वर्चुअल दाह संस्कार का एहसास दे डर दूर कर रही ये कंपनी (Watch Pics)

punjabkesari.in Monday, Apr 04, 2016 - 03:06 PM (IST)

शंघाई: चीन के शंघाई से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है । यहां की एक कंपनी लोगों में मौत के डर को दूर भगाने के लिए एक खास तरह का प्रयोग कर रही है। दरअसल लोगों को मौत और फिर पुनर्जन्म का एहसास करवाने के लिए एेसा  प्रयोग किया जा रहा है । 

जानकारी के मुताबिक , लोगों के दाह संस्कार के लिए एक नकली चैंबर बनाया गया है । जिसके अंदर जाते ही लोग धुएं के गुबार में पूरी तरह घिर जाते है । इसके बाद वह  दूसरे रास्ते को चुनते हैं जिसके अंदर से बाहर आने तक का रास्ता  पुनर्जन्म जैसा एहसास करवाता है । इसके बाद एक सर्कुलर होल से बाहर निकलने के बाद वह   अपने दोस्तों से मिलते हैं । 

लू सीवे नाम के व्यक्ति ने इस प्रयोग में हिस्सा लिया । उसने बताया कि यह एक रोचक अहसास है । यह आपको शांत करता है और जीवन में आने वाली कठिनाइयों  का सामना करने के लिए प्रेरित करता है । इसके आयोजनकर्ताओं ने बताया कि मौत के करीब जा रहे लोग इससे पहले की पीड़ा को असहनीय और मुश्किल समझते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News