मैक्सिको की जेल में हिंसा, 28 कैदियों की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 07, 2017 - 02:04 PM (IST)

अकापुल्को: मैक्सिको के अकापुल्को की जेल में हिंसा भड़कने से 28 कैदियों की मौत हो गई। जेल प्रशासन को पूरे विंग, किचन के अंदर-बाहर सब जगह लाशें बिछी दिखीं। अकापुल्को, गिरेरो राज्य का सबसे बड़ा शहर और देश के सबसे ज्यादा अराजक शहरों में से एक है। 


गिरेरो स्टेट सिक्यॉरिटी ऑफिशल रॉबर्टो अल्वरेज ने बताया कि जेल के अंदर दो गिरोहों के बीच झगड़ा शुरू हुआ था जिसने हिंसा का रूप ले लिया और 28 कैदियों की मौत हो गई। इसके अलावा 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि 4 कैदियों का सिर काटकर धड़ से अलग कर दिया गया था।बता दें कि इस साल मौक्सिको में हिंसक अपराधों की संख्या तेजी से बढ़ी है। बीते 5 सालों में हत्या के मामलों में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News