गाजा पट्टी में हिंसा, 33 फिलीस्तीनी घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 08, 2018 - 12:16 AM (IST)

गाजा : गाजा पट्टी सीमा क्षेत्र के नजदीक शुक्रवार को इजरायली सैनिकों के साथ हुई झड़पों में कम से कम 33 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता अशरफ केदरा ने इस बात की जानकारी दी। केदरा ने बताया कि ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न के 37वें शुक्रवार को गाजा पट्टी के सीमावर्ती क्षेत्र में इजरायली सैनिकों के साथ हुई झड़पों में कुल 33 फिलीस्तीनी नागरिक घायल हो गए।

प्रत्यक्षदर्शियों और स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इजरायली सैनिकों ने फिलीस्तीनी प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े और गोलीबारी की। प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर इजरायल के खिलाफ नारेबाजी की और फिलीस्तीनी झंडे लहराए। गौरतलब है कि गाजा सीमा क्षेत्र के नजदीक इस वर्ष मार्च से ही इजरायली और फिलीस्तीनी नागरिकों के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। ग्रेट मार्च ऑफ रिटर्न की शुरुआत से अब तक इजरायली सैनिकों के साथ हुई झड़पों में बच्चों समेत सैकड़ों फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News