अमेरिका में बारिश-बाढ़ से तबाहीः पूरी तरह डूब गया न्यूयॉर्क, मेट्रो स्टेशन में घुटनों तक घुसा पानी (Video)
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:03 PM (IST)

New york: अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर एक बार फिर मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की मार झेल रहा है। बीते सोमवार 14 जुलाई 2025 को हुई जबरदस्त बारिश से शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया, लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहे शहर के मेट्रो स्टेशन, जहां पानी घुसने के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में साफ दिख रहा है कि 28वीं स्ट्रीट स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर पानी घुस आया।
🚨🇺🇸#BREAKING | NEWS ⚠️
— Todd Paron🇺🇸🇬🇷🎧👽 (@tparon) July 15, 2025
Flood Emergency people are
trapped in subway way cars
NYPD called in to rescue passengers at many stations
unbelievable flooding ‼️‼️ pic.twitter.com/ZLTD9pcM8U
बाढ़ का पानी इतना ज्यादा था कि मेट्रो के डिब्बों में बैठे यात्री भी परेशान नजर आए। कई यात्रियों ने सीट पर पैर चढ़ा लिए या घुटनों के बल बैठ गए ताकि पैरों को गंदे पानी से बचा सकें।स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश इतनी तेज थी कि कुछ ही घंटों में स्टेशन जलमग्न हो गए। प्लेटफॉर्म पर जमा पानी ट्रेनों के भीतर भी पहुंच गया। न्यूयॉर्क की मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्टेशन अथॉरिटी ( MTA ) ने बयान जारी कर कहा कि बाढ़ के कारण कई मेट्रो लाइनों पर सेवाएं देर से चलीं या कुछ रूट्स पर अस्थायी रूप से संचालन रोकना पड़ा।
Streets of New York flooded - nobody escapes the wrath of nature pic.twitter.com/Vwojr3vcnq
— Sameer (@BesuraTaansane) July 15, 2025
कई यात्रियों ने शिकायत की कि स्टेशन पर कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं थी। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यात्री गंदे पानी से बचने के लिए सीटों पर चढ़े हुए दिखे। स्टेशन कर्मचारी लगातार पानी निकालने की कोशिश में लगे रहे, लेकिन बारिश रुकने तक हालात काबू में नहीं आ सके। विशेषज्ञों का कहना है कि न्यूयॉर्क में अक्सर बारिश के समय जल निकासी व्यवस्था फेल हो जाती है। पुराने अंडरग्राउंड स्टेशन और सीवरेज सिस्टम अचानक आने वाले जलप्रवाह को झेल नहीं पाते। यही वजह है कि शहर में पिछले कुछ सालों में कई बार बाढ़ जैसे हालात बन चुके हैं।