“अंधकारमय दौर” से गुजर रहा अमेरिका, अभी और मुश्किल होंगे हालात ! प्रवासियों के खिलाफ माहौल पर अमेरिकन हस्ती ने जताई चिंता

punjabkesari.in Wednesday, Jan 14, 2026 - 03:25 PM (IST)

International Desk: भारतीय-अमेरिकी टेलीविजन हस्ती, लेखिका और प्रसिद्ध पाक कला विशेषज्ञ पद्मा लक्ष्मी ने अमेरिका की मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक स्थिति को लेकर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका इस समय एक “अंधकारमय दौर” से गुजर रहा है और संभव है कि हालात सुधरने से पहले यह दौर और भी मुश्किल हो जाए। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई कि अंततः रोशनी की किरण जरूर दिखाई देगी। न्यूयॉर्क में ‘एशिया सोसाइटी’ में आयोजित एक विशेष बातचीत के दौरान पद्मा लक्ष्मी ने कहा कि उनकी नई किताब ‘पद्माज़ ऑल अमेरिकन: टेल्स, ट्रेवल्स, एंड रेसिपीज़ फ्रॉम टेस्ट द नेशन एंड बियॉन्ड’ ऐसे समय में सामने आई है, जब अमेरिका और दुनिया के कई हिस्सों में प्रवासियों के खिलाफ विरोध और नकारात्मक भावनाएं बढ़ रही हैं।

 

यह पुस्तक अमेरिका की समृद्ध पाक परंपराओं और प्रवासी समुदायों की विविध संस्कृतियों का एक अनोखा संग्रह है। लक्ष्मी ने कहा कि वह चाहती हैं कि उनकी किताब लोगों को अलग-अलग समुदायों के प्रति जिज्ञासु बनाए और उन्हें एक-दूसरे से जुड़ने के लिए प्रेरित करे। उन्होंने कहा, “मैं चाहती हूं कि लोग अपने कंबोडियाई-अमेरिकी, पेरूवियन-अमेरिकी, नाइजीरियाई-अमेरिकी पड़ोसियों के बारे में ज्यादा जानें। हम एक बेहद विविधतापूर्ण देश में रहते हैं, खासकर न्यूयॉर्क जैसे शहर में, जहां सड़क के दोनों ओर रहने वाले लोग अलग भाषा बोलते हैं, अलग भोजन करते हैं और अलग-अलग ईश्वर की पूजा करते हैं।”

 

पद्मा लक्ष्मी ने इस बात पर भी अफसोस जताया कि अक्सर सांस्कृतिक और धार्मिक भिन्नताओं के कारण लोग एक-दूसरे से दूरी बना लेते हैं और संवाद नहीं कर पाते। उन्होंने कहा कि उनकी किताब में जिन लोगों की कहानियां हैं, वे आम जरूर हैं, लेकिन उनकी जीवन यात्राएं असाधारण हैं।‘द कल्चर ट्री’ की संस्थापक और सीईओ अनु सहगल से बातचीत में पद्मा लक्ष्मी ने कहा, “मैं चाहती हूं कि हम एक-दूसरे को बेहतर तरीके से जानें, ताकि संवाद बढ़े और समाज में आपसी समझ मजबूत हो।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News