राष्ट्रपति पद की दावेदार रही इस खूबसूरत महिला की मौत !

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 01:03 PM (IST)

उज्बेकिस्तानः एशियाई देश उज्बेकिस्तान का सबसे चर्चित चेहरा यानी की पूर्व राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव की बेटी गुलनारा की मौत की खबर है। सैंट्रल एशियन न्यूज वैबसाइट ने उज्बेक नैशनल सिक्युरिटी सर्विस (एसएनबी) के हवाले से गुलनारा जहर देकर मारे जाने का दावा किया गया है। वैबसाइट के अनुसार बीते 5 नवंबर को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में गुलनारा की मौत हुई। 

बीते 2 सितंबर को गुलनारा के पिता की मौत हुई।  इसके एक हफ्ते   बाद ही खबर आई थी कि गुलनारा उज्बेकिस्तान के एक मैंटल हॉस्पिटल में थीं।  गुलनारा को वर्तमान राष्ट्रपति  शौकत मिर्जियोव ने ही मैंटल हॉस्टिपल में भर्ती करवाया था।  इसके पीछे का कारण यह था कि इस्लाम करीमोव की मौत के बाद बेटी गुलनारा ही राष्ट्रपति पद की दावेदार थीं।इसी के चलते शौकत ने गुलनारा को मैंटल हॉस्पिटल भिजवा दिया था। गुलनारा एक समय सोवियत यूनियन की सबसे अमीर महिलाओं की टॉप टेन की लिस्ट में शामिल थीं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News