‘यूएसएस जॉन एस मैक्केन’दुर्घटना : सभी 10 लापता नौसैनिकों के शव बरामद

punjabkesari.in Monday, Aug 28, 2017 - 06:30 PM (IST)

सिंगापुर: अमरीकी नौसेना ने सिंगापुर और मलेशिया के समुद्री क्षेत्र के पास अमरीकी युद्धपोत‘यूएसएस जॉन एस मैक्केन’और एक तेल के टैंकर के बीच हुई टक्कर में लापता हुए 10 नौसैनिकों के शव बरामद किए जाने की पुष्टि की है।
PunjabKesariअमरीकी नौसेना के सातवें जंगी बेड़े ने एक वक्तव्य जारी कर इस दुर्घटना में युद्धपोत‘यूएसएस जॉन एस मैक्केन’के मारे गए नौसैनिकों के शव बरामद किए जाने की पुष्टि की है। दुर्घटना के बाद लापता हुए नौसैनिकों की खोज के लिए अमरीका, ऑस्ट्रेलिया, इंडोनेशिया, मलेशिया और सिंगापुर के हवाई जहाजों, गोताखोरों और पन्नडुब्बियों ने एक संयुक्त खोजी एवं बचाव अभियान चलाया।   


गत सप्ताह 21 अगस्त को सिंगापुर में बंदरगाह की नियमित यात्रा के लिए निकला अमरीकी युद्धपोत‘यूएसएस जॉन एस मैक्केन‘‘एलनिक एम सी’नामक एक तेल के टैंकर से टकरा गया था।नौसेना के अनुसार युद्धपोत मलेशिया के करीब मलक्का जलसंधि में स्थित बंदरगाह की ओर जा रहा था तभी यह दुर्घटना हुई थी। इस टक्कर से‘यूएसएस जॉन एस मैक्केन’के पिछले हिस्से को नुकसान पहुंचा है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News