इराक में अमेरिकी सेना का विमान दीवार से टकरा कर क्रैश, 33 लोग थे सवार (Video)

punjabkesari.in Tuesday, Jun 09, 2020 - 12:08 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः  इराक में अमेरिकी वायुसेना का एक विमान इराक में क्रैश होने से 4 सैनिक घायल हो गए। हादसा सोमवार को राजधानी बगदाद से उत्तर में स्थित इराकी सैन्य अड्डे पर हुआ। अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक विमान में कुल 33 लोग सवार थे। हादसे में दो पायलट सहित चार सैनिक घायल हुए हैं। फिलहाल सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं। हादसे की जांच भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक, अमेरिकी सेना का विमान C-130 इराक के कैंप ताजी में दीवार से टकराया जिसके बाद उसमें आग लग गई।

 

🇺🇸 USAF C130 Hercules crash in Iraq - per @OIRSpox 'A USAF C-130 landing at Camp Taji Airbase, Iraq overshot the runway and crashed into a wall resulting in structural damage and a small fire.'

Non-life threatening injuries sustained. Enemy activity not suspected. pic.twitter.com/gPAvAckOkG

— CivMilAir ✈ (@CivMilAir) June 8, 2020

हादसे की चपेट में आने से चार सैनिक भी घायल हो गए। समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार अमेरिकी नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन के प्रवक्ता माइल्स कैगिन्स ने इसे महज दुर्घटना बताया है। इराकी सेना के अधिकारी ने कहा, विमान में चालक दल के 7 क्रू सदस्य व 26 यात्री सवार थे। वहीं इराकी सेना ने बगदाद हवाई अड्डे के पास ही एक मिसाइल मार गिराने का भी दावा भी किया है। इराकी सेना के बयान में कहा गया है, यह मिसाइल हवाई अड्डे के दक्षिण में एक क्षेत्र से लॉन्च की गई थी। मिसाइल दागने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए सेना ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। हालांकि इस हमले में किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News