रूस के साथ की गई आईएनएफ मिसाइल संधि से अलग होगा अमरीका

punjabkesari.in Friday, Feb 01, 2019 - 08:18 PM (IST)

वाशिंगटन: अमरीका ने शुक्रवार को कहा कि वह शीत युद्ध के दौर में रूस के साथ की गई ऐतिहासिक आईएनएफ मिसाइल संधि से बाहर हो रहा है। अमरीका ने रूस पर इस संधि का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए यह घोषणा की है।

अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बयान में कहा कि यदि रूस शर्तों का उल्लंघन करने वाली अपनी सभी मिसाइलों, लॉंचर और साजोसामान को नष्ट करने का अनुपालन नहीं करता है तो अमरीका आईएनएफ संधि के तहत अपने दायित्वों का शनिवार से निर्वहन करना बंद कर देगा। साथ ही, संधि से अलग होने की प्रक्रिया शुरू करेगा जो छह महीने में पूरी होगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News