अमरीका ने दिया IS के पूर्व लड़ाकों को प्रशिक्षण: रूस

punjabkesari.in Thursday, Dec 28, 2017 - 12:37 AM (IST)

मास्को: रूस ने अमरीका पर आरोप लगाया है कि उसने सीरिया को अस्थिर करने के प्रयासों के तहत वहां आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आई.एस.) के पूर्व लड़ाकों को प्रशिक्षण दिया। 

रूसी सेना के प्रमुख वी. गेरासीमोव ने एक अखबार से साक्षात्कार में कहा कि सीरिया में तांफ स्थित अमरीकी सैन्य अड्डा पूरी तरह अवैध है और वह तथा उसके आसपास का क्षेत्र ‘ब्लैक होल’ में तबदील हो चुका है जहां से आतंकवादी बिना किसी रोक-टोक के अपनी करतूतों को अंजाम देते हैं। 

वहीं अमरीका का कहना है कि तांफ एक अस्थायी सैन्य अड्डा है और इसका इस्तेमाल आई.एस. के खिलाफ लड़ रहे सुरक्षा बलों को प्रशिक्षित करने के लिए किया जाता है। वह रूस के इस तरह के आरोपों का पहले भी खंडन करता रहा है और उसका कहना है कि अमरीका आई.एस. को नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News