अमेरिका रूस के साथ बातचीत करने के इच्छुकः रूस

punjabkesari.in Monday, Jul 01, 2019 - 01:10 AM (IST)

मास्कोः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की है। राष्ट्रपति कार्यालय (क्रेमलिन) के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने रविवार को बताया कि जापान के ओसाका में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों में सुधार के लिए बातचीत करने की इच्छा व्यक्त की थी।
PunjabKesari
पेसकोव ने कहा कि दोनों राष्ट्रपतियों ने जापान में जी -20 शिखर सम्मेलन के दौरान शुक्रवार को अलग से मुलाकात की थी यह बैठक सकारात्मक और रचनात्मक थी। उन्होंने कहा,,‘‘ अमेरिका के राष्ट्रपति ने स्पष्ट रूप से बातचीत को फिर से शुरु करने की इच्छा व्यक्त की है। पुतिन ने बहुत पहले कहा था कि वह हमारे संबंधों को सामान्य करना चाहते थे। यह पहली बार था जब अमेरिकी राष्ट्रपति ने परस्पर बातचीत करने की इच्छा जाहिर की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News